बरसाने प्रगटी राधा प्यारी

बरसाने प्रगटी राधा प्यारी,
बरसाने,
प्रगट भई राधा,
हमारी प्यारी राधा,
प्रगटी राधा प्यारी,
बरसाने,
बरसाने प्रगटी राधा प्यारी,
बरसाने।

खिल गया मन,
खिल गई मन खुशियां,
झूम नाँच रही,
मिल सब सखियाँ,
झूमों झूमों नाँचो गाओ,
जय हो राधा रानी की,
जय हो राधा रानी की,
मेरी महारानी की,
जाएं बार बार सखी,
बलिहारी, बरसाने,
बरसाने प्रगटी राधा प्यारी,
बरसाने।

सजे सगरे गलियां चौबारे,
आनंद के बह रहे फुवारे,
झूमों झूमों नाँचो गाओ,
जय हो राधा रानी की,
जय हो राधा रानी की,
मेरी महारानी की,
छँटा बरसाने की,
जग से न्यारी, बरसाने,
बरसाने प्रगटी राधा प्यारी,
बरसाने।

ढांढ ढांढन आए,
लेन बधाई,
भानु कीरत ने बधाई लुटाई,
झूमों झूमों नाँचो गाओ,
जय हो राधा रानी की,
जय हो राधा रानी की,
मेरी महारानी की,
बाँटे हीरे माणिक,
भर भर थारी,  बरसाने,
बरसाने प्रगटी राधा प्यारी,
बरसाने।

बरसाने बजे ढोल नगाड़े,
गोपाली संग पागल हुए सारे,
झूमों झूमों नाँचो गाओ,
जय हो राधा रानी की,
जय हो राधा रानी की,
मेरी महारानी की,
भगवत त्रिलोकी के,
दुःख भारी, बरसाने,
बरसाने प्रगटी राधा प्यारी,
बरसाने,
प्रगट भई राधा,
हमारी प्यारी राधा,
प्रगटी राधा प्यारी,
बरसाने,
बरसाने प्रगटी राधा प्यारी,
बरसाने........
श्रेणी
download bhajan lyrics (544 downloads)