करू तेरी मैं पूजा मैया मेरे मांग सिंदूर की लाज रहे

करू तेरी मैं पूजा मैया मेरे मांग सिंदूर की लाज रहे

मेरे माथे की बिंदिया चमकती रहे मेरे माथे का सिन्धुर धमक ता रहे,
चूडियो से भरे मेरे हाथ रहे मेरे मांग सिन्धुर की लाज रहे
करू तेरी मैं पूजा मैया मेरे मांग सिंदूर की लाज रहे

मेरी छोली में चंदा चमकता रहे मेरी चुनरी में सूरज धमकता रहे,
मेरा हरा भरा परिवार रहे मेरे मांग सिन्धुर की लाज रहे
करू तेरी मैं पूजा मैया मेरे मांग सिंदूर की लाज रहे

मेरे मायेके में फुले फुलवाड़ी ससुराल में जोड़ी अमर रहे,
मेरे सिर पे सदा तेरा हाथ रहे मेरे मांग सिन्धुर की लाज रहे
करू तेरी मैं पूजा मैया मेरे मांग सिंदूर की लाज रहे
download bhajan lyrics (556 downloads)