आए हैं आए हैं दरबार भगत मां आए हैं

आए हैं दरबार
===========
आए हैं, आए हैं दरबार, भगत मां आए हैं ll
लाए हैं, लाए हैं श्रद्धा के, हार माँ लाए हैं ll
आए हैं, आए हैं दरबार,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

सच्ची तूँ, तेरा प्यार भी सच्चा ll
जग से निराला, प्यार भी सच्चा ll
*मिलकर तेरा, प्यार माँ पाने आए हैं ll
आए हैं, आए हैं दरबार,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

ऊंचे पहाड़ों, में है डेरा ll
बीच गुफा में, वास माँ तेरा ll
*अपने सोए, भाग जगाने आए हैं ll
आए हैं, आए हैं दरबार,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

नाम तेरा माँ, है सुखदाई ll
करना कृपा, सब पर माई ll
*मिल के जय जयकार, बुलाने आए हैं ll
आए हैं, आए हैं दरबार,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

भक्तों को, वरदान तूँ देती lL
बच्चों को सब, ज्ञान तूँ देती ll
*हाथ जोड़ के, शुक्र मनाने आए हैं ll
आए हैं आए हैं दरबार,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल
download bhajan lyrics (351 downloads)