जाने वाले एक संदेसा सांवरे से कह देना

जाने वाले एक संदेसा सांवरे से कह देना
खाटू आने को एक प्रेमी आपका तरसता है
याद में तुम्हारी बाबा रोटा और बिलखता है
खाटू आने को एक प्रेमी आपका तरसता है

दुनिया भर के सारे प्रेमी तुमसे मिलनेज आते हैं
ऐसी क्या हुई हमसे हम समझ न पाते हैं
जब भी कोई खाटू जाता मेरा मन ललचता है
खाटू आने को एक प्रेमी आपका तरसता है

बेक़रार आँखें हैं ये दीदार पाने को
एक बार कह दो बाबा अपने धाम आने को
जी भर के देखूं तुमको मन मेरा मचलता है
खाटू आने को एक प्रेमी आपका तरसता है

सौंप दी तेरे चरणों में मैंने अपनी अर्ज़ी है
राजी रखो जैसे बाबा आगे तेरी मर्ज़ी है
हुक्म तेरा ही कुंदन का सांवरे सफलता है
खाटू आने को एक प्रेमी आपका तरसता है
जाने वाले एक संदेसा ............
download bhajan lyrics (485 downloads)