कीर्तन में घूमे मोरछड़ी

मोरछड़ी की महिमा भारी दुनिया सारी कहती है,
श्याम सांवरे के संग में मोरछड़ी ये रहती है ॥

कीर्तन में घूमे मोरछड़ी मेरे सांवरिया सरकार की,
सांवरिया सरकार की मेरे बाबा लखदातार की,
कीर्तन में.....

जब जब भी कीर्तन में बाबा लीले चढ़कर आवे,
अपने भक्तों के ऊपर ये मोरछड़ी लहरावे,
जादूगारी ये मोरछड़ी मेरे सांवरिया सरकार की,
कीर्तन में.....

बाबा की इस मोरछड़ी में भरी है अद्भुत शक्ति,
इसके झाड़े से मिल जाती हर कष्टों से मुक्ति,
कामनगारी ये मोरछड़ी मेरे सांवरिया सरकार की,
कीर्तन में.....

श्याम बहादुर जी ने मोरछड़ी की महिमा जानी,
इसके झाड़े से खुले ताले स्मृति गाये कहानी,
पंकज को जिताती मोरछड़ी मेरे सांवरिया सरकार की,
कीर्तन में.....
download bhajan lyrics (341 downloads)