पूरा है भरोसा मेरी हार नही होगी

हार नही होगी हार नही होगी हार नही होगी,
हार नही होगी हार नही होगी हार नही होगी,
ये प्राथना दिल की बेकार नही होगी,
पूरा है भरोसा मेरी हार नही होगी,
संवारे जब तू मेरे साथ है,
संवारे सिर पे तेरा हाथ है,

मैं हार जाऊ जे कभी हो नही सकता,
बेटा अगर दुःख पिता सो नही सकता,
बेटे की हार तुम्हे स्वीकार नही होगी,
पूरा है भरोसा मेरी हार नही होगी...............

तूफान हो पीछे या काल हो आगे,
कह दू गा उनसे मेरे श्याम है आगे,
एसे में भी जग की दकार नही होगी,
संवारे जब तू मेरे साथ है..........

घन घोर चले आंधी सोहने नज़ारे हो,
गंदिश में भी चाहे मेरे सितारे हो,
नैया कभी मेरी मझदार नही होगी,
पूरा है भरोसा मेरी हार नही होगी......

श्रधा समपर्ण हो दिल में अगर प्यारे,
मोहित भगत के लिए भगवन खुद हारे,
इज्जत ज़माने में शर्म शार नही होगी,
संवारे जब तू मेरे साथ है..........
download bhajan lyrics (2072 downloads)