गुरुवर दया के सागर तेरा दर जगत से न्यारा

गुरुवर दया के सागर
गुरुवर दया के सागर, तेरा दर जगत से न्यारा,
दुनिया का दर भंवर है, तेरा दर ही है किनारा,
गुरुवर दया के सागर, तेरा दर जगत से न्यारा,

तेरी दृष्टि है निराली, दुविधा को हरने वाली,
अंधों की आंख में भी, नवज्योति भरने वाली,
अज्ञान के तिमिर से, हर भक्त को उबारा,
गुरुवर दया के सागर, तेरा दर जगत से न्यारा,

तेरे दर पर सब बराबर, कोई बड़ा ना छोटा,
चोखा बनाया सबको, आया भले ही खोटा,
जो भी शरण में पहुंचा, सबको मिला सहारा,
गुरुवर दया के सागर, तेरा दर जगत से न्यारा,

दुनिया का रस लुभाता, मझधार में डूबाता,
तेरा रस पुनीत पावन, है इष्ट मिलाता,
भक्तों को इसी रस ने, भव सिंधु से उबारा,
गुरुवर दया के सागर तेरा दर जगत से न्यारा,

प्रेषक- सतीश गोथरवाल
(8959791036)
download bhajan lyrics (538 downloads)