मेरे सोहने गुरु मेरे प्यारे गुर

मेरे सोहने गुरु मेरे प्यारे गुर चन वरगे गुरु जी मेरे,
चरण धोये धोये के पीवा मैं तेरे,

गुरु जदो दा है तुसा नु बनाया मैं ता ज़िंदगी दा हर सुख पाया,
तू सी किता उपकार मेरे बेड़े दिते तार रब मेरे,
चरण धोये धोये के पीवा मैं तेरे,

मैनु चरना नि लगा के सदा रखना,
मेरे सिर तो कदे न हाथ चूकना,
तेरी हो वे जय जय कार जींद देवा तेतो वार रब मेरे,
चरण धोये धोये के पीवा मैं तेरे,

मेरी ज़िंदगी च कदे न हनेरा रहे,
मेरे गुरु जी हमेशा तू मेरा रहे,
सोनी पिंड पटी वाला फेरे नाम तेरे दी माला रब मेरे,
चरण धोये धोये के पीवा मैं तेरे,

download bhajan lyrics (1901 downloads)