मेरे बालाजी का धाम निराला

मेरे बालाजी का है धाम निराला
अंजनी का लाला है बजरंग बाला
बड़ा मतवाला है बजरंग बाला
मेरे बालाजी का है धाम निराला।।

राम की सेवा में जीवन किया अर्पण
राम के लिए किये है समर्पण है -2
मेरे बालाजी का है धाम निराला.....


करते बेडा पार सबका बजरंग बाला
दिन रात जपते राम जी की माला -2
अंजनी का लाला है बजरंग बाला
मेरे बालाजी का है धाम निराला....


सारे जगत में ये करते है उजाला
भक्तो का खोले ये किश्मत का टाला -2
मेरे बालाजी का है धाम निराला.....

download bhajan lyrics (707 downloads)