आजा हनुमान प्यारे व्याकुल है रघुवीरा

आजा हनुमान प्यारे व्याकुल है रघुवीरा,

मुरशति लखन जी हुए,
कैसी विपदा आई रे,
भुटी जल्दी तुम लाओ हनुमत गोसाई,
हॉवे न अब सवेरा.
आजा हनुमान प्यारे व्याकुल है रघुवीरा

भीगे श्री राम के नैना,
रोये सब सेना,
बोले बजरंग प्रभु से सुख सभी से रहना रे,
दूर मैं करू गा पीड़ा,
आजा हनुमान प्यारे व्याकुल है रघुवीरा,

तेज गति से उड़ गए द्रोण गिरी आये,
भूटी समज ना आये पर्वत ही लाये हो,
तुम हो बलबीरा,
आजा हनुमान प्यारे व्याकुल है रघुवीरा

लक्ष्मण जी के परान बचाये,
राम हरषाये हो,
प्यारे भगत राम जी के आप ही कहलाये हो,
जय जय महावीरा
आजा हनुमान प्यारे व्याकुल है रघुवीरा
download bhajan lyrics (916 downloads)