बालियों के बलि बजरंगबली

बालियों के बलि बजरंगबली,
हर बिगड़े काम बनाते है ,सब मंगलमय कर जाते हैं ,
श्री राम भक्त बजरंगबली ,
बालियों के बलि .....................

मन विचलित - विचलित रहता है ,रह रह के घबराता हे ॥
जब कभी हमारे जीवन में शनि देव का चक्कर आता है॥
शनि देव से मुक्त कराते हैं,
श्री राम भक्त बजरंगबली,
बालियों के बलि .....................

सूरज को मुख में छिपा लिया , माँ सीता जी का पता किया ॥
दौड़ा वीर सेना संजीवन ,रावण की लंका खाख किया’ ॥
संकट मोचन कहलाते हैं ॥
श्री राम भक्त बजरंगबली,
बालियों के बलि .....................

बालियों के बलि बजरंगबली,
हर बिगड़े काम बनाते है , सब मंगलमय कर जाते हैं ,
श्री राम भक्त बजरंगबली,
बालियों के बलि ....................
download bhajan lyrics (1131 downloads)







मिलते-जुलते भजन...