( तर्ज - सिंदूर चढ़ाने से हर काम होता है )
इनका सुमिरन करने से दुख हल्का होता है
सिया राम कहने से भजन तेरा पूरा होता है
एक माला तू जप ले जीवन बन जाएगा
आखिर में वही फिर नाम भव पार लगाएगा
उनकी मर्जी के यहां पर कुछ ना होता है
सिया राम कहने से भजन तेरा पूरा होता है...
बाली को तारा था अंगद को उबारा था
अंतिम समय रावण ने श्री राम पुकार था
दर्शन करने से पाप तेरा कम होता है
सिया राम कहने से भजन तेरा पूरा होता है...
इनके ही नाम के पत्थर तिरने लगे
बिछड़े हुए साथी फिर से मिलने लगे
लक्की भजन तू करले विश्वास होता है
सिया राम कहने से भजन तेरा पूरा होता है...