तो सच का हाल क्या होगा

तस्व्वुर में ये हालत है,
तो सच का हाल क्या होगा...

मिलाएगा वो जब नज़रें,
तो मेरा हाल क्या होगा.....
तस्व्वुर में ये हालत है,
तो सच का हाल क्या होगा....


मैं अक्सर चाह कर भी
उनसे मिलने यूँ नहीं जाता...-2
कि वापस जब मैं लौटूंगा,
तो मेरा हाल क्या होगा।
तस्व्वुर में ये हालत है......


मेरी ये लड़खड़ाती चाल भी
उनकी इबादत है......-2
चलूँगा जब तरीक़े से
तो मेरा हाल क्या होगा।
तस्व्वुर में ये हालत है......


अभी नज़रें झुकी उनकी
मगर डर ये भी लगता है...-2
पिलाएगा जब नज़रों से
तो सबका हाल क्या होगा।

श्रेणी
download bhajan lyrics (506 downloads)