वर दे वर दे दाती

वर दे, वर दे, दाती वर दे, वर दे ll
खुशियों का वर दे माता l
तूँ किरपा कर दे माता l
*तेरे दर ते खड़े सवाली,
तूँ झोली भरदे माता,,,
वर दे, वर दे, दाती वर दे, वर दे ll

तूँ वर दे अम्बे रानी,
मैं हर पल तुम्हें धिआऊँ l
तेरे नाम से ही मैं जागूँ,
तेरे नाम से ही सौं जाऊँ l
तेरा नाम प्यारा माता l
हर इक्क का सहारा माता l
*माँ भव से पार लगा दे,
तेरा एक इशारा माता,,,
वर दे, वर दे, दाती वर दे, वर दे ll

आशा की ज्योत जगा के,
हम बैठे तेरे द्वारे l
हम को भी तारो दाती,
तूने लाखों पापी तारे l
तेरे दर पे सवाली माता l
जाएं ना ख़ाली माता l
*हम फ़ूल तेरी बगिया के,
और तुम है माली माता,,,
वर दे, वर दे, दाती वर दे, वर दे ll

तूँ भरे भण्डारों वाली,
अपनी क्यों झोली ख़ाली l
हम चँचल तेरे पुजारी,
लाए पूजा की थाली l
सेवादारों को माता l
अपने प्यारों को माता l
*चरणों से जुदा न करना,
हम बेचारों को माता,,,
वर दे, वर दे, दाती वर दे, वर दे ll
खुशियों का वर दे माता l
तूँ किरपा कर दे माता l
*तेरे दर ते खड़े सवाली,
तूँ झोली भरदे माता,,,
वर दे, वर दे, दाती वर दे, वर दे ll

अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल
download bhajan lyrics (565 downloads)