नंगे नंगे पैर मैं तो आऊं शेरावालिये

नंगे नंगे पैर मैं तो आऊं शेरावालिये,
आके चरणों में शीश झुकाऊं शेरावालिये,
मुझपे भी बरसाओ कृपा मेहरोवालिये,
नंगे नंगे पैर मैं तो आऊं.....

श्रृंगार मेरी मैया का मैं तो संग लाया हूँ,
हलवा पूरी का प्रसाद जो तुझे पसंद मैं लाया हूँ,
बिगड़ी तुम सबकी आप बनाओ ज्योतावालिये,
नंगे नंगे पैर मैं तो आऊं......

जय माता दी जय माता दी,
सरे बोलो जय माता दी....

पहाड़ो वाली मैया तेरा भवन प्यारा है,
जागे भाग उसके जो तेरे द्वारे आया है,
अष्ट भुज रूप अपना दिखाओ शेरावालिये,
नंगे नंगे पैर मैं तो आऊं......

download bhajan lyrics (519 downloads)