तेरी जय जय शेराँ वालिए

तेरी जय जय, शेराँ वालिए xll-ll
*"कर किरपा, मेहरां वालिए" l
तेरी जय जय, शेराँ वालिए xll-ll

तूँ ही दुर्गा, तूँ ही काली l
सबके काज, सवांरने वाली l
*सबकी पार, लगाए नैया l
*बन जाती माँ, आप खवईया l
सबकी बिपता, टाली ए*...
तेरी जय जय, शेराँ वालिए......

तेरा दर, मुक्ति का द्वारा l
सबसे सुँदर, सबसे न्यारा l
*जगदम्बे, तेरी शान निराली l
*बाँट रही, सबको खुशहाली l
भक्तों की, रखवाली ए*.....
तेरी जय जय, शेराँ वालिए.....

बच्चड़े तेरे, दर पे आए l
बैठे हैं, झोली फैलाए l
*सबकी आशा, पूरी करदे l
*सबके माँ, भण्डारे भरदे l
चंचल झंडे, वालीए*...
तेरी जय जय, शेराँ वालिए......

अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल
download bhajan lyrics (516 downloads)