शेर पे हो के सवार

शेर पे हो के सवार, मैया जी मेरे घर आना,
जग की पालनहार, दादी माँ मेरे घर आना,
मैया जी मेरे घर आना, दादी माँ मेरे घर आना,
जग की पालनहार, दादी माँ मेरे घर आना,
मैया जी मेरे घर आना, दादी माँ मेरे घर आना,
शेर पे हो के सवार, मैया जी मेरे घर आना..........

त्रिकुट पर्वत बसी भवानी, त्रिकुट पर्वत बसी भवानी,
ज्वाला जल रही ज्योत नूरानी, ज्वाला जल रही ज्योत नूरानी,
वहाँ बहती जल की धार, मैया जी मेरे घर आना,
शेर पे हो के सवार, मैया जी मेरे घर आना..........

हाथीमत्था कठिन चढ़ाई, हाथीमत्था कठिन चढ़ाई,
देती सहारा खुद महामाई, देती सहारा खुद महामाई,
चहुँ और मची जय जयकार, मैया जी मेरे घर आना,
शेर पे हो के सवार, मैया जी मेरे घर आना.........

लांगुर वीर करे अगुवानी, लांगुर वीर करे अगुवानी,
ठुमक ठुमक फिर चले महारानी, ठुमक ठुमक फिर चले महारानी,
नागर की दरकार, मैया जी मेरे घर आना,
शेर पे हो के सवार, मैया जी मेरे घर आना,
जग की पालनहार, दादी माँ मेरे घर आना,
मैया जी मेरे घर आना, दादी माँ मेरे घर आना,
जग की पालनहार, दादी माँ मेरे घर आना,
मैया जी मेरे घर आना, दादी माँ मेरे घर आना,
शेर पे हो के सवार, मैया जी मेरे घर आना…………
download bhajan lyrics (543 downloads)