मेरा झूठा नाम लगाया

मेरा झूठा नाम लगाया री मैया, मैं नहीं माखन खाया,
मैं उठा सवेरे वन में गऊ चराने आया मैया ॥

बात करै माखन की, मैं फिरूँ हूँ भूखा प्यासा,
मैं ऊखल से बंधवाया री, मैया मैं नहीं माखन खाया,
मेरा झूठा नाम………

ये सखियां मथुरा जाती, मुझको है रोज चिढाती,
तेरा कान्हा बहुत सताया री, मैया मैं नहीं माखन खाया,
मेरा झूठा नाम……

यमुना तट गऊ चराता, मस्ती में अपनी रहता,
मुझे फिर भी चोर बताया री, मैया मैं नहीं माखन खाया,
मेरा झूठा नाम……

मैं सदन छोड़कर जाऊँ, मुरली की टेर सुनाऊं,
सखियों से तंग मैं आया री, मैया मैं नहीं माखन खाया,
मेरा झूठा नाम……
श्रेणी
download bhajan lyrics (520 downloads)