श्याम धणी सरकार

खाटू में बैठा लगा के दरबार,
श्याम धणी सरकार,
हारे का साथी ये, यारो का यार,
मेरा बाबा लखदातार,
खाटू में बैठा लगा के दरबार,
श्याम धणी सरकार।

शीश का दानी महा बलवानी,
दुनियाँ है जिसके नाम की दीवानी,
तीन बाण धारी, है लीले असवार,
श्याम धणी सरकार,
हारे का साथी ये, यारो का यार,
मेरा बाबा लखदातार,
खाटू में बैठा लगा के दरबार,
श्याम धणी सरकार।

जाता हैं जो भी श्याम के द्वारे,
बन जाते है बाबा उनके सहारे,
दिलबर के संग तू भी चल एक बार,
विक्रम ये करता पुकार,
हारे का साथी ये, यारो का यार,
मेरा बाबा लखदातार,
खाटू में बैठा लगा के दरबार,
श्याम धणी सरकार,
श्याम धणी सरकार.........
download bhajan lyrics (456 downloads)