कान्हा रे कान्हा तुझको बुलाए

कान्हा रे कान्हा तुझको बुलाए,
राधा का प्यार तेरी राधा का प्यार,
मुरली में तेरी सरगम सजाए,
राधा का प्यार तेरी राधा का प्यार,

जाओ ना डोर कहना फेरो ना अखियाँ,
गली गली में तुझको ढून्दें राधा की सखियाँ,
जमुना किनारे तुझको पुकारे,
राधा का प्यार तेरी राधा का प्यार,

अखियों में प्रीत भरे मान में उमंग भरे,
नृत्या करे झूम उठे सखियों के सुंग,
गोकुल के द्वारे तुझको पुकारे,
राधा का प्यार तेरी राधा का प्यार,

तुम्ही से रार करे रूठे तुम्ही से,
खुद ही मनाए करे विनती तुम्ही से,
तुझको रिझाए तुझको लुभाए,
राधा का प्यार तेरी राधा का प्यार,

कान्हा रे कान्हा तुझको बुलाए,
राधा का प्यार तेरी राधा का प्यार,
मुरली में तेरी सरगम सजाए,
राधा का प्यार तेरी राधा का प्यार,
श्रेणी
download bhajan lyrics (950 downloads)