मां गौरी का लाल गजानंद आंगन आया जी

म्हारा मां गौरी का लाल गजानंद आंगन आया जी,
आंगन आया जी, गजानंद आंगन आया जी,
म्हारा मां गौरी का लाल गजानंद................

पान चड़ाऊ फूल चड़ाऊ और चड़ाऊ मेवा जी,
लडूवन का तो भोग लगाऊं, श्री गनराया जी,
म्हारा मां गौरी का लाल गजानंद........

रिद्धि मनाऊं सिद्धि मनाऊं और मनाऊं मां गौरा जी,
शिव शंकर का ध्यान लगाऊं प्रथम ध्यावा जी,
म्हारा मां गौरी का लाल गजानंद.......

द्वार सजावा कलश सजावा बंदनवार लगावां जी,
धूप दीप और करा आरती मंगल गावां जी,
म्हारा मां गौरी का लाल गजानंद आंगन आया जी,
आंगन आया जी, गजानंद आंगन आया जी,
म्हारा मां गौरी का लाल गजानंद........
श्रेणी
download bhajan lyrics (524 downloads)