हनुमान मेरा रखवाला है,
किया दूर अंधेरा सब मेरा,
जीवन रोशन कर डाला है,
जय बाला जी, जय बाला जी, जय हो
हनुमान मेरा रखवाला है ॥
सियाराम के सेवक बाबा माँ अंजनी के लाला,
खोल दिया तकदीर का मेरी बजरंगी ने ताला,
खुशियां लौट आई घर मेरे,
जब से मुझे इसने संभाला है,
जय बाला जी, जय बाला जी, जय हो
हनुमान मेरा रखवाला है ॥
भूले से भी न भूले जीवन भर ये उपकार,
मेंहदीपुर वाले बाबा का मिला है इतना प्यार,
इनकी शक्ति के क्या कहने,
लंका को राख कर डाला है,
जय बाला जी, जय बाला जी, जय हो
हनुमान मेरा रखवाला है ॥
संकटमोचन कहलाते हर संकट हरने वाले,
नासै रोग हरेगी पीड़ा हनुमत बीरा गाले,
बोलो जय जय जय बजरंग बली,
ये राम नाम मतवाला है,
जय बाला जी, जय बाला जी, जय हो
हनुमान मेरा रखवाला है ॥
लालध्वजा लहराए मुख से राम की महिमा गाये,
श्याम इसी ने श्री राम के बिगड़े काम बनाये,
लक्ष्मण की खातिर ले आये,
पर्वत ही बजरंग बाला है,
जय बाला जी, जय बाला जी, जय हो
हनुमान मेरा रखवाला है,
किया दूर अंधेरा सब मेरा,
जीवन रोशन कर डाला है,
जय बाला जी, जय बाला जी, जय हो
हनुमान मेरा रखवाला है ॥