जय बाबा की जय बाबा की बोल ता

भोग लगा सी सवा मणि करवा सी,
टाबरियाँ संग ले आया,
जय बाबा की जय बाबा की बोल ता भगत सालासर के मंदरियाँ आया,

सालासर वसे लाल अंजनी को देवे हाथो हाथ परचो,
रोगियां ने काया देवे कंगला ने माया झोली भर खर्चो,
मन चाहे वर दे वारा न्यारा करदे,
ये कष्ट घणो को मिटाया,
जय बाबा की जय बाबा की बोल ता भगत सालासर के मंदरियाँ आया,

सालासर धनिये की ओड वो धाम सरसी,
भगता की बलि करि बाबे सदा आप भी बलि कर सी,
एह लाल लंगोटो हाथ में घोटो पापी दुष्ट थराया,
जय बाबा की जय बाबा की बोल ता भगत सालासर के मंदरियाँ आया,

चेत सुनी पूनम में भरे है मेल अति भारी,
मुल्क मुल्क से दर्शन को आवे लाखो नर नारी,
लभी लगा के तान लखा करे गुण गान,
एह सरल चवल झुलाया,
जय बाबा की जय बाबा की बोल ता भगत सालासर के मंदरियाँ आया,

download bhajan lyrics (1011 downloads)