के आया बजरंगी का शुभ दिन भगतो आज बड़ा मंगल है

भण्डारो की धूम मची है मच गई हलचल है ,
के आया बजरंगी का शुभ दिन भगतो आज बड़ा मंगल है,

मंगल को जन्मे बाबा मंगल है करते,
कलयुग में भगतो का दुःख यही हरते,
भंगारे का परशाद भक्त को शुभ फल देता है,
आया बजरंगी का शुभ दिन

साल भर रखता हु मह वास जो मंगल का,
बेह नहीं रहता उसको किसी भी उमंगल का,
बजरंगी की भक्ति में डूबा गणेश ये हर पल है,
आया बजरंगी का शुभ दिन
download bhajan lyrics (977 downloads)