बहुत काम आये प्रभु का भजन

बहुत काम आए प्रभु का भजन -॥,
सुबह शाम किया करो गुरु को नमन,
बहुत काम आए प्रभु का भजन !

किसी की बुराई पे ध्यान मत देना-॥
दुनिया से बचके प्रभु नाम लेना-॥
राम के नाम से खिलेगा चमन,
बहुत काम आए प्रभु का भजन !

जिन्हे आज कहता है जग मे तू अपना-॥
साथी एक सच्चा तेरा प्रभु नाम जपना-॥
राम का विकास होगा शुद्ध होगा मन,
बहुत काम आए प्रभु का भजन !

राम के भजन मे तू ध्यान को लगाले-॥,
राम रूपी हंस अपने मन मे बसाले-॥
पाप की तू गठरी लेकर खाता कसम
बहुत काम आए प्रभु का भजन !
download bhajan lyrics (1132 downloads)





मिलते-जुलते भजन...