मुझे मिले गुरुदेव मिटी चिंता

मुझे मिले गुरुदेव मिटी चिंता,
कुनबे की छोड़ दई मोह ममता....

मेरे सतगुरु आ गए बागों में,
वहां होने लगी फूलों की वर्षा,
मुझे मिले गुरुदेव.....

मेरे सतगुरु आ गए तालों पर,
वहां बरसन लागी काली घटा,
मुझे मिले गुरुदेव.....

मेरे सतगुरु आ गए महलों में,
वहां भरे भंडार मिटी चिंता,
मुझे मिले गुरुदेव.....

मेरे सतगुरु आ गए मंदिरों में,
वहां होने लगी अमृत वर्षा,
मुझे मिले गुरुदेव.....

मेरे सतगुरु आ गए सत्संग में,
मैं तो नाचन लागी ले चिमटा,
मुझे मिले गुरुदेव.....
download bhajan lyrics (381 downloads)