हम तो हैं पुजारी श्री गणपति गणेश के

हम तो हैं पुजारी, श्री गणपति गणेश के,
हम तो हैं दीवाने, भई गणपति गणेश के,
हम तो हैं पुजारी, श्री गणपति गणेश के।

सिद्धि विनायक को विष्णु जी ध्याये,
सिद्धि विनायक को विष्णु जी ध्याये,
देवता आभारी, भई गणपति गणेश के,
हम तो हैं पुजारी, श्री गणपति गणेश के ॥

गौरा जी के लाल को, ब्रह्मा जी ध्याये,
गौरा जी के लाल को, ब्रह्मा जी ध्याये,
मूसा संग सवारी, भई गणपति गणेश के,
हम तो हैं पुजारी, श्री गणपति गणेश के ॥

प्यारे वक्रतुण्ड को तो इन्द्र भी ध्याए,
प्यारे वक्रतुण्ड को तो इन्द्र भी ध्याए,
है चरणों में दुनियाँ सारी, भई गणपति गणेश के,
हम तो हैं पुजारी, श्री गणपति गणेश के ॥

हमारे एकदन्त को भक्तजन ध्याए,
हमारे एकदन्त को भक्तजन ध्याए,
कमल हितकारी, ये लाल हैं महेश के,
हम तो हैं पुजारी, श्री गणपति गणेश के,
हम तो हैं दीवाने,  भई गणपति गणेश के,
हम तो हैं पुजारी, श्री गणपति गणेश के।
श्रेणी
download bhajan lyrics (537 downloads)