गौरी पुत्र आया जी

आज म्हारे आंगनिया में,
गौरी पुत्र आया जी,
गौरी पुत्र आया जी,
भक्ता रे मन रे भाया जी,
आज म्हारे आंगणिया में,
गौरी पुत्र आया जी।।


कमर तागड़ी पग पैजनिया,
हाथ झझरियों लाया जी,
नैना में काजलियो थारे,
माथे चांद मंडाया जी,
आज म्हारे आंगणिया में,
गौरी पुत्र आया जी।।


पहर जरी को झगलो चोटी,
रेशम फूल गुथाया जी,
ठुमक ठुमक पगां धरे हैं,
गणपति बोले तुतलाया जी,
आज म्हारे आंगणिया में,
गौरी पुत्र आया जी।।

श्रेणी
download bhajan lyrics (513 downloads)