शक्ति जो बाला ने दी

शक्ति जो बाला ने दी रे दी रे,
सालासर आया मैं धीरे धीरे,
तेरी नगरिया मन भा गयी।

शक्ति जो बाला ने दी रे दी रे,
सालासर आया मैं धीरे धीरे,
शक्ति जो बाला ने दी रे दी रे,
सालासर आया मैं धीरे धीरे,
तेरी नगरिया मन भा गयी,
तेरी नगरिया मन भा गयी॥

बाला में मन ये रमाना है,
बाला का ध्यान लगाना है,
जीवन सफल ये बनाना है,
तेरी शरण में ही आना है,
मेरे बाला सुनो,
अंजनी लाला सुनो,
बजरंगी सुनो,
मतवाले सुनो,
ओ मांगू ना तुझसे मैं हीरे दीरे,
भक्ति जो अब तेरी की रे की रे,
शक्ति जो बाला ने दी रे दी रे,
सालासर आया मैं धीरे धीरे,
तेरी नगरिया मन भा गयी,
तेरी नगरिया मन भा गयी।

तू ही मेरे मन को भाता है,
जनम जनम का ये नाता है,
तू सबका भाग्यविधाता है,
तुझको ये सेवक मनाता है,
मेरी आँखों में तुम,
मेरी ख्वाबों में तुम,
मेरे जीवन में तुम,
मेरी धड़कन में तुम,
जीवन ये जितना है जी रे जी रे,
राम रमारस पी रे पी रे,
शक्ति जो बाला ने दी रे दी रे,
सालासर आया मैं धीरे धीरे,
तेरी नगरिया मन भा गयी,
तेरी नगरिया मन भा गयी।

शक्ति जो बाला ने दी रे दी रे,
सालासर आया मैं धीरे धीरे,
शक्ति जो बाला ने दी रे दी रे,
सालासर आया मैं धीरे धीरे,
तेरी नगरिया मन भा गयी,
तेरी नगरिया मन भा गयी.........
download bhajan lyrics (451 downloads)