चलते चलते जीवन बीता

चलते चलते जीवन बीता,
मुझे देर हुई है आने में,
चलते चलते जीवन बीता,
मुझे देर हुई है आने में,
अब कृपा करो राधे रानी,
आया तेरे बरसाने में,
चलते चलते जीवन बीता......

आराम नहीं मिलता दिल को,
बेचैन हुआ मैं फिरता हूँ.....-2
विरह की आग लगी दिल में,
मैं आग बुझाने आया हूँ,
चलते चलते जीवन बीता।

दुनिया के खेल तमाशे में,
कभी जीत हुई, कभी हार हुई.....-2
अरमान सभी टूटे दिल के,
दिल लगता नहीं जमाने में,
चलते चलते जीवन बीता।

आनंद मिला मेरे मन को,
राधे तेरे बरसाने में....-2
श्यामा इस मधुर सरोवर में,
आया हूँ आज नहाने मैं,
चलते चलते जीवन बीता,
मुझे देर हुई है आने में,
चलते चलते जीवन बीता.......
श्रेणी
download bhajan lyrics (469 downloads)