राधिका ओ मोहना

राधिका ओ मोहना तेरी जोड़ी पे हम मुग्ध हो गए.....-2

माथे पर बिंदिया है, बालो में चंदा है ,
ओ राधिका ओ मोहना, बिंदिया चंदा पे हम सब मग्न हो गये......-2
ओ मोहना.....

मुखड़े पर नथनी है, कानों में कुंडल है,
ओ राधिका ओ मोहना, नथनी कुंडल पे हम सब मग्न हो गये......-2
ओ मोहना.....

कमर पे तगड़ी है, कंधे पर कमली है,
ओ राधिका ओ मोहना, तगड़ी कमली पे हम मग्न हो गये......-2
ओ मोहना.....

पैरों में पायल है चरणों में संगत है,
ओ राधिका ओ मोहना, तुम्हरे चरणों में हम सब मग्न हो गये......-2
ओ मोहना.....

मंदिर में जोड़ी है मूरत में जोड़ी है,
ओ राधिका ओ मोहना, तेरी जोड़ी पे हम मग्न हो गये......-2
ओ मोहना.....
श्रेणी
download bhajan lyrics (474 downloads)