पाप बढ़ गया है कुछ तो काम कीजिये

पाप बढ़ गया है कुछ तो काम कीजिये,
रोज़ रोज़ राम जी का नाम लीजिये।।

काम क्रोध मद लोभ सबका हैं बढ़ गया,
पाप का ही राज हैं ये तो सर पे चढ़ गया,
बदल गई दुनिया ये काम कीजिये,
रोज़ रोज़ राम जी का नाम लीजिये।।

नाम श्री राम का ही सबको उबारेगा,
अमर वो हो जाएगा जो इनको पुकारेगा,
प्रभु का ही नाम सुबहो शाम लीजिये,
रोज़ रोज़ राम जी का नाम लीजिये।।

लीजिये प्रभु का नाम आप कितने प्यारे हैं,
सच्चे कर्म करने वाले प्रभु के दुलारे हैं,
हरि के चरण में सब कुछ दान कीजिये,
रोज़ रोज़ राम जी का नाम लीजिये।।

पाप बढ़ गया है कुछ तो काम कीजिये,
रोज़ रोज़ राम जी का नाम लीजिये......

श्रेणी
download bhajan lyrics (614 downloads)