तेरे नाम की मुझको लगन लगी

लगन लगी मोहे लगन लगी,
तेरे नाम की मुझको लगन लगी,
तेरे रंग में मैं तो रंग ही गयी,
तेरी प्रीत में मैं तो डूब गई,
तेरी प्रीत का ऐसा रंग चढ़ा,
तेरी बंसी की धुन बींद गयी,
मेरे अंतर्मन को चीर गई,
सांवरिया सांवरिया,
सांवरिया सांवरिया।।

यशोदा की आँखों का तारा,
अपने भक्तों का है प्यारा,
पालनहारा कृष्ण कन्हैया,
तू चितचोर है बंसी बजैया तू,
सांवरिया सांवरिया,
सांवरिया सांवरिया।।

चोरी कर माखन खाता तू,
भक्तों के चित को चुराता था,
काली कमली है बांकी चितवन,
वा पे वारूँ मैं तो तन मन,
सांवरिया सांवरिया,
सांवरिया सांवरिया।।

अच्युतम केशवम कृष्ण दमोदराम,
राम नारायणम जानकी वल्लभम,
कौन कहता है भगवान आते नहीं,
तुम मीरा के जैसे बुलाते नहीं।

श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी,
हे नाथ नारायण वासुदेवा,
पित मात स्वामी सखा हमारे,
हे नाथ नारायण वासुदेवा,
श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी,
हे नाथ नारायण वासुदेवा।

राधे कृष्णा राधे कृष्णा .........

जो है अलबेला मद नैनो वाला,
जिसकी दीवानी ब्रिज की हर बाला,
वो किसना है वो किसना है,
वो किसना है वो किसना है,
गोविन्द बोलो हरी गोपाल बोलो,
राधा रमण हरी गोविन्द बोलो........
श्रेणी
download bhajan lyrics (465 downloads)