मैं तो हो गई वनवारिया श्याम सुन के मुरलियां
श्याम सुन के मुरलिया मैं तो हो गई वनवारीया,
श्याम ही मन मेरा श्याम ही तन मेरा श्याम ही करता धरता,
श्याम ही मेरो रोम रोम में श्याम ही जीवन दाता,
मैं तो हो गई वनवारिया श्याम सुन के मुरलियां,
श्याम सुन के मुरलिया मैं तो हो गई वनवारीया,
श्याम ही पति मेरो श्याम ही मती मेरो श्याम हो प्राण पति है,
कैसे निकसे हिरदये से मेरे तिर्शे आन फसे है,
मैं तो हो गई वन्वारियां श्याम सुन के मुरलियां
श्याम सुन के मुरलिया मैं तो हो गई वनवारीया,
यमुना तट पर ग्वाल बाल संग खेले कृष्ण कन्हियाँ,
ठुमक ठुमक कर नाचे वो तो दे दे था था थैयां
मैं तो हो गई वन्वारियां श्याम सुन के मुरलियां
श्याम सुन के मुरलिया मैं तो हो गई वनवारीया,
राधा संग वो रास रचाए कदम की छैया कन्हियाँ,
मुरली की धुन सुन सुन कर मधु नाचन लागे गैयाँ,
मैं तो हो गई वन्वारियां श्याम सुन के मुरलियां
श्याम सुन के मुरलिया मैं तो हो गई वनवारीया,