उस दिन से दीवानी मैं तो हो गई रे

जिस दिन से निहारी मैंने सांवरियां उस दिन से दीवानी मैं तो हो गई रे,
कुंजन से सुनी जब बांसुरियां,
उसी दिन से दीवानी मैं तो हो गई रे,

हस्ता है जमाना तो हस्ता रहे,
कोई कहता है जो भी वो कहता रहे नाचू गलियों में होके वन्वारियां,
उस दिन से दीवानी मैं तो हो गई रे,

श्याम मेरे हुए मैं हुई श्याम की अब ये दुनिया नही मेरे किस काम की,
रंगी श्याम के रंग में चुनरियाँ खुद से भी बेगानी मैं तो हो गई रे,
उस दिन से दीवानी मैं तो हो गई रे,

माना राधा के जैसी मेरी हस्ती नही मीरा बाई के जैसी मेरी भक्ति नही,
लेले फिर भी खबरियां श्यामा के पिया सोच के ये दीवानी तेरी हो गई रे,
उस दिन से दीवानी मैं तो हो गई रे,

मैं तो देखू याहा और देखू जिधर,
श्याम ही श्याम बस मुझको आये नजर,
अपनालो अब तो नटवर नागारियां,
इक पगली दीवानी तेरी हो गई रे
उस दिन से दीवानी मैं तो हो गई रे,
श्रेणी
download bhajan lyrics (847 downloads)