चलो हारावाले के द्वार भक्तों

चलो हारावाले के द्वार भक्तों, हारावाले ने है बुलाया,
बिगड़ी बनेगी सबकी, संदेशा आज आया,
चलो हारावाले के द्वार भक्तों, हारावाले ने है बुलाया.....

हुए दूर कष्ट सारे, श्याम जी के द्वारे,
सच खवाब हुए सबके, श्याम ने दिए सहारे,
दुख दूर हुआ सब का, जयकारा जो लगाएं,
चलो हारावाले के द्वार भक्तों, हारावाले ने है बुलाया.....

श्याम जी अब तो हमको तेरा ही आसरा है,
भगतो के साथ श्याम रहते यहां सदा है,
अपनी दया से श्याम ने, बिगड़ी को है बनाया,
चलो हारावाले के द्वार भक्तों, हारावाले ने है बुलाया.....

श्रेणी
download bhajan lyrics (496 downloads)