हम तो तेरे भवनों की भक्ति मांगते

हे ना गाड़ी ना बंगला ना कोठी मांगते,
हे ना गाड़ी ना बंगला ना कोठी मांगते,
हम तो तेरे चरणों की भक्ति मांगते,
ना सोना ना चांदी ना मोती मांगते,
हम तो तेरे भवनों की भक्ति मांगते ॥

माँ ज्ञान ज्ञान वाला उजाला हमे देदे,
माँ....
माँ ज्ञान ज्ञान वाला उजाला हमे देदे,
जो सुबह शाम फेरे वो माला हमे देदे,
हम तो अच्छे कर्मो की शक्ति मांगते,
ना गाड़ी ना बंगला ना कोठी मांगते,
हे ना गाड़ी ना बंगला ना कोठी मांगते,
हम तो तेरे चरणों की भक्ति मांगते,
ना सोना ना चांदी ना मोती मांगते,
हम तो तेरे भवनों की भक्ति मांगते ।

कोई तेरी भक्ति की भावना ना लुटे,
माँ....
कोई तेरी भक्ति की भावना ना लुटे,
जो सुख बांटे सबको वो साधना ना टूटे,
हम तो सब विकारो से है मुक्ति मांगते,
ना गाड़ी ना बंगला ना कोठी मांगते,
हे ना गाड़ी ना बंगला ना कोठी मांगते,
हम तो तेरे चरणों की भक्ति मांगते,
ना सोना ना चांदी ना मोती मांगते,
हम तो तेरे भवनों की भक्ति मांगते........
download bhajan lyrics (478 downloads)