अमवा की डाली लाई बगिया से तोड़के,
हवन कराऊं मैया दोनों हाथ जोड़ के ॥
ब्रह्मा बुलाये संग में विष्णु भी आए,
लक्ष्मी मैया को बुलाऊं दोनों हाथ जोड़के.....-2
अमवा की डाली लाई........
भोले बुलाये संग में गणपत भी आए,
गोरा मैया को बुलाऊं दोनों हाथ जोड़के.....-2
अमवा की डाली लाई........
रामा बुलाये संग में लक्ष्मण भी आए,
सीता मैया को बुलाऊं दोनों हाथ जोड़के.....-2
अमवा की डाली लाई........
कान्हा बुलाये संग में श्रीदामा भी आए,
राधा रानी को बुलाऊं दोनों हाथ जोड़के.....-2
अमवा की डाली लाई........