सेठों का सेठ ये ही है

ओ बाबा श्याम का दरबार निराला,
बैठा है वो खाटू में,
सेठों का सेठ ये ही है इनसे माँगो ना,
ओ बाबा श्याम का दरबार निराला,
बैठा है वो खाटू में,
सेठों का सेठ ये ही है इनसे माँगो ना,
ओ बाबा श्याम का दरबार निराला........।

(जय श्याम, श्री श्याम श्री श्याम श्री श्याम,
जय श्याम, श्री श्याम श्री श्याम श्री श्याम )

जीवन की राह कठिन है पथरीला रास्ता,
माया में साँसे अटकी भटका मैं रास्ता,
ओ बाबा रे, माया में साँसें अटकी,
भटका मैं रास्ता,
आकर तू हाथ पकड़ ले,
लेजा साथ ना,
ओ बाबा श्याम का दरबार निराला.......

शुक्राना करता हूँ मैं करता हूँ वंदना,
जन्मों जन्मों तक बाबा छूटे ये साथ ना,
ओ बाबा रे,
जन्मो जन्मो तक बाबा,
छूटे ये साथ ना,
आशा की डोर ना टूटे,
करूँ प्रार्थना,
ओ बाबा श्याम का दरबार निराला........

(जय श्याम, श्री श्याम श्री श्याम श्री श्याम,
जय श्याम, श्री श्याम श्री श्याम श्री श्याम )

खाटू है अब तो पंकज मुक्ति का रास्ता,
बनते हैं काम सभी के बैठा हैं सांवरा,
ओ भक्तों रे बनते हैं काम सभी के,
बैठा हैं सांवरा,
दर पे जो इसके जाए,
कहीं जाए ना,
ओ बाबा श्याम का दरबार निराला,
बैठा है वो खाटू में,
सेठों का सेठ ये ही है इनसे माँगो ना,
ओ बाबा श्याम का दरबार निराला........
download bhajan lyrics (445 downloads)