शेरावाली मईया के दर देखो जो भी जाता है

शेरावाली मईया के दर देखो जो भी जाता है,
पूरी करके मन की मुरादे झूम झूम के गाता है,
शेरावाली मईया के दर......

शेर सवारी करके मईया दिव्य रूप दिखलाती है,
भक्तों के दुःख पल में मईया देखो जड़ से मिटाती है,
मईया के दरबार में आकर, रोम रोम गुण गाता है,
शेरावाली मईया के दर देखो जो भी जाता है,
शेरावाली मईया के दर......

अष्ट भुजाधारी मेरी मईया ममतामई कहलाती है,
जगजननी माँ बनकर देखो जग निर्माण कराती है,
भव से पल में तर जाता है, जो भी दर पे आता है,
शेरावाली मईया के दर देखो जो भी जाता है,
शेरावाली मईया के दर......

दुर्गा रूप में आकर मईया पापियों को मिटाती है,
रक्षा करके भक्तों की माँ अम्बे दिखलाती है,
सारा जग है देखो मेरी, माँ की शरण में जाता है,
शेरावाली मईया के दर देखो जो भी जाता है,
शेरावाली मईया के दर......
download bhajan lyrics (463 downloads)