मेला मेरी शेरावाली का

मेला मेला मेला,
मेरी शेरावाली का मेला,
मेला मेला मेला,
मेरी शेरावाली का मेला……

मैया ने कन्या रूप बनाया,
ऊँचे पर्वत भवन बनाया,
यह खेल निराला खेला,
मेरी शेरावाली दा मेला,
मेला मेला मेला,
मेरी शेरावाली का मेला…..

इस मेले में भक्त भी आये,
डोल रहे मैया के जयकारे,
समय बड़ा अलबेला,
मेरी शेरावाली का मेला,
मेला मेला मेला,
मेरी शेरावाली का मेला....

राजा अकबर बना पुजारी,
एक छत्तर भी लाया प्यारी,
बनके मैया का चेला,
मेरी शेरावाली का मेला,
मेला मेला मेला,
मेरी शेरावाली का मेला….

भक्त श्रद्धा से लेने आये,
सब भक्तों ने मंगल गाये ,
फल फूल ध्वजा नरेला,
मेरी शेरावाली दा मेला,
मेला मेला मेला
मेला मेला मेला,
मेरी शेरावाली का मेला……
download bhajan lyrics (392 downloads)