जरा फूल बिछा दो आँगन में

जरा फूल बिछा दो आँगन में,
मेरी मैया आने वाली है,
मेरी मैया आने वाली है,
मेरी मैया आने वाली है,
जरा फूल बिछा दो आंगन में,
मेरी मैया आने वाली है........

कोई मैया की पायल लाओ,
कोई मैया के बिछुए लाओ.....-2
सब मैया की जयकार करो,
मेरी मैया आने वाली है,
जरा फूल बिछा दो आंगन में,
मेरी मैया आने वाली है।

कोई मैया के कंगन लाओ,
कोई मैया की चूड़ी लाओ.......-2
सब मैया की जयकार करो,
मेरी मैया आने वाली है,
जरा फूल बिछा दो आंगन में,
मेरी मैया आने वाली है।

कोई मैया के कुंडल लाओ,
कोई मैया के झुमके लाओ......-2
सब मैया की जयकार करो,
मेरी मैया आने वाली है,
जरा फूल बिछा दो आंगन में,
मेरी मैया आने वाली है।

कोई हलवा पूरी ले आओ,
कोई ध्वजा नारियल ले आओ.....-2
सब मैया की जयकार करो,
मेरी मैया आने वाली है,
जरा फूल बिछा दो आँगन में,
मेरी मैया आने वाली है,
मेरी मैया आने वाली है,
मेरी मैया आने वाली है,
जरा फूल बिछा दो आंगन में,
मेरी मैया आने वाली है.........
download bhajan lyrics (691 downloads)