तेरे दर्शन से मिलते है

तेरे दर्शन से मिलते है,
दिल को सहारे माँ,
हर दुःख भूल जाये,
जो आये तेरे द्वारे माँ।

तेरे दर्शन से मिलते है,
दिल को सहारे माँ,
हर दुःख भूल जाये,
जो आये तेरे द्वारे माँ,
तेरे दर्शन से मिलते है,
दिल को सहारे माँ,
हर दुःख भूल जाये,
जो आये तेरे द्वारे माँ,
तेरी शेर पे सवारी,
तीनो लोक से तू न्यारी,
लगे हर दम तू प्यारी प्यारी माँ,
तेरे दर्शन से मिलते है,
दिल को सहारे माँ,
हर दुःख भूल जाये,
जो आये तेरे द्वारे माँ।

है कैलाश पे शिव का डेरा,
ऊँचे पर्बत पे तेरा बसेरा,
है कैलाश पे शिव का डेरा,
ऊँचे पर्बत पे तेरा बसेरा,
पी के शिव जी ज़हर मुस्कुराये,
तूने गम सबके दिल से लगाये,
तूने गम सबके दिल से लगाये,
तेरी शेर पे सवारी,
तीनो लोक से तू न्यारी,
लगे हर दम तू प्यारी प्यारी माँ,
बिनती सुन लेती है कही से कोई पुकारे माँ,
हर दुःख भूल जाये,
जो आये तेरे द्वारे माँ,
तेरे दर्शन से मिलते है,
दिल को सहारे माँ,
हर दुःख भूल जाये,
जो आये तेरे द्वारे माँ।

ब्राह्मणी लक्ष्मी भवानी,
शक्तियाँ तुझमे तीनो समायी,
ब्राह्मणी लक्ष्मी भवानी,
शक्तियाँ तुझमे तीनो समायी,
दर्शनो को तेरे जो भी आया,
चारो धामो का फल उसने पाया,
चारो धामो का फल उसने पाया,
तेरी शेर पे सवारी,
तीनो लोक से तू न्यारी,
लगे हर दम तू प्यारी प्यारी माँ,
तेरे होते हुए कोई क्यों हिम्मत हारे माँ,
हर दुःख भूल जाये,
जो आये तेरे द्वारे माँ,
तेरे दर्शन से मिलते है,
दिल को सहारे माँ,
हर दुःख भूल जाये,
जो आये तेरे द्वारे माँ।
download bhajan lyrics (446 downloads)