बड़े दयावान है करते कल्याण है

बड़े दयावान है करते कल्याण है,
इसके धाम आके हा देखो आज़मा के,
ओ बड़े दयावान है करते कल्याण है,
इसके धाम आके देखो आज़मा के,
कष्ट निवारते है शिव भोले,
सबको ही तारते है शिव भोले,
सबको ही तारते है शिव भोले,
बम बम भोले बम बम भोले,
बम बम भोले बम बम भोले,
सबको ही तारते है शिव भोले,
बम बम भोले बम बम भोले,
बम बम भोले बम बम भोले,
कष्ट निवारते है शिव भोले।

गंगा का जल जो भी लाते, श्रद्धा के फूल चढ़ाते,
उनके मनोरथ सिद्ध होते, उनके ना भाग्य कभी सोते,
शिव होते जब दयाल दयाल दयाल,
कर देते है निहाल निहाल निहाल,
शिव होते जब दयाल कर देते वो निहाल,
कोई रहता ना निराश यहाँ,
सबको ही तारते है शिव भोले,
सबको ही तारते है शिव भोले,
बम बम भोले बम बम भोले,
बम बम भोले बम बम भोले,
कष्ट निवारते है शिव भोले,
बम बम भोले बम बम भोले,
बम बम भोले बम बम भोले,
सबको ही तारते है शिव भोले।

दुःख टालते है वो, सुख बांटते है वो,
सोना मिट्टी को करे, हा पल में चिंता हरे,
दुःख टालते है वो, सुख बांटते है वो,
सोना मिट्टी को करे, पल में चिंता हरे,
बिगड़ी सवारते है शिव भोले,
सबको ही तारते है शिव भोले,
सबको ही तारते है शिव भोले,
बम बम भोले बम बम भोले,
बम बम भोले बम बम भोले,
कष्ट निवारते है बम भोले।

कैसा ये देव निराला, गले में नाग है काला,
करते है बैल पे सवारी, महिमा है मंगलकारी,
झोली यहाँ जो पसारे पसारे पसारे,
उन्हे मोती मिले न्यारे हा न्यारे हा न्यारे,
झोली यहाँ जो पसारे, उन्हे मोती मिले न्यारे,
ऐसा और कोई जग में कहाँ,
सबको ही तारते है शिव भोला,
हे सबको ही तारते है शिव भोला।

बड़े दयावान है करते कल्याण है,
इसके धाम आके हा देखो आज़मा के,
कष्ट निवारते है शिव भोले,
सबको ही तारते है शिव भोले,
सबको ही तारते है शिव भोले,
बम बम भोले बम बम भोले,
बम बम भोले बम बम भोले,
सबको ही तारते है बम भोले,
बम बम भोले बम बम भोले,
बम बम भोले बम बम भोले,
कष्ट निवारते है शिव भोले।
श्रेणी
download bhajan lyrics (469 downloads)