भोले नाथ की शादी है

आज, भोले नाथ की शादी है xll -ll
हो,,, नाथ की शादी है, मेरे वैद्य नाथ की शादी है,,,
आज, भोले नाथ की शादी है xll -ll
*नाचे कावड़िया, शिव रात्रि में, आए बाराती हैं,,,
आज, भोले नाथ की शादी है xll -ll

दूल्हे राजा है निराला l गले में नाग माला l
जटा से बहती गंगा l 'तन पे सोहे मृगशाला' l
*अंग में भस्म लगाए l क़र में त्रिशूल उठाए l
माथे पे चंदा सोहे l 'हाथ में डमरू सजाए' l
*हो,,, शिव शंकर की, बैल सवारी, मन को लुभाती है,,,
आज, भोले नाथ की शादी है xll -ll

ब्रह्मा विष्णु हैं आए l संग देवों को लाए l
स्वर्ग धरती पे आया l 'भक्तजन झूमे गाएं' l
*साँप बिच्छू भी आए l नाच बेताल दिखाए l
भोले की लीला न्यारी l 'भूत प्रेतों को लाए' l
*हो,,, शिव के बाराती, अज़ब अनोखी घोड़े हाथी हैं,
आज, भोले नाथ की शादी है xll -ll

गौरी मईया है दुल्हनियाँ, सजी देव घर की गलियाँ,
बाजे ढोल मजीरा बाबा धाम में,
(''बोलो बम बम xll'' )
*हाथ वर माला ले के, गौरी मईया शर्माए,
'माला भोले बाबा के, गले में डाल के*' l
*हो,,, पुष्पों की वर्षा होने लगी, जग खुशियाँ मनाती है,,,
आज, भोले नाथ की शादी है xll -ll

अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल
श्रेणी
download bhajan lyrics (418 downloads)