शिव की मंगल मेय भक्ति का

शिवरात्रि त्यौहार आ गया शिव रात्रि त्यौहार,
शिव की मंगल मेय भक्ति का आ गया शिवरात्रि त्यौहार,

शिव का नाम अमंगल हारी,
शुभ फल दायक मंगल कारी,
पूजे शिव को सब नर नारी,
तम मन शिव शिव मई हो गया पूजे सारा संसार,
शिव की मंगल मेय भक्ति का आ गया शिवरात्रि त्यौहार,

इस दिन कर के रुदर आवाहन अंतर मन हो जाये पावन,
पर्व मधुर है पुनीत सुहावन,
चरणों में श्री महादेव के है जीवन का सार
शिव की मंगल मेय भक्ति का आ गया शिवरात्रि त्यौहार,

शिव को जला अभिषेक करवाये,
नंदी नाथ को हिर्दय वसाये,
कुलदीप दिवेन्दर भी महिमा गाये,
प्रकृति युग और काल चक्र के महांकाल आधार,
शिव की मंगल मेय भक्ति का आ गया शिवरात्रि त्यौहार,
श्रेणी
download bhajan lyrics (914 downloads)