हे भोले हे भोले हे बम बम शिव भोले

हे भोले हे भोले हे बम बम शिव भोले,
देख तेरा भोला भाला पण जीरा मोहरा ढोले,
हे बम बम शिव भोले..........

अरे आक धतूरा दूध चढ़ाकर तुझको आज मनाये,
हो जाये जो तेरी किरपा मन चाहा वर पाये,
भंग का रंग जमा कर भोले मनवा ले हिचकोले,
हे बम बम शिव भोले.........

अरे सांचे मन से जो भी भोले तेरा अलख जगाये,
बसम तेरी धुनि की भोले माथे तिलक लगाये,
तेरी महिमा उसे झुलाये सुख के सभी हिंडोले,
हे बम बम शिव भोले.........

अरे तीन लोक में तेरी सत्ता तू स्वामी त्रिपुरारी,
तू ब्रह्मंडा आदि अनंता शीश गंग धारी,
होकर जाये भोले तेरी किरपा जिसपर होजे,
हे बम बम शिव भोले.........
श्रेणी
download bhajan lyrics (838 downloads)