दर पे है आये दाता

दर पे है आये दाता झोली पसारी है,
दर पे है आये दाता झोली पसारी है,
रहमत से झोली भर दे खाली ना जायेंगे,
रहमत से झोली भर दे खाली ना जायेंगे,
दर पे है आये दाता झोली पसारी है,
दर पे है आएं दाता झोली पसारी है।

चरणों में तेरे सारी जीवन की खुशिया है,
जो भी तेरी शरण में आये पार उसकी नैया है,
चरणों में तेरे सारी जीवन की खुशिया है,
जो भी तेरी शरण में आये पार उसकी नैय्या है,
हम भी है दर पे तेरे आस ये लगाये है,
हम भी है दर पे तेरे आस ये लगाये है,
रहमत से झोली भर दे खाली ना जायेंगे,
रहमत से झोली भर दे खाली ना जायेंगे,
दर पे है आये दाता झोली पसारी हैं,
दर पे है आएं दाता झोली पसारी है।

मुझे हर कदम पे दाता तेरा ही सहारा है,
दुनिया की हर मुश्किल में तुम्ही ने संभाला है,
मुझे हर कदम पे दाता तेरा ही सहारा है,
दुनिया की हर मुश्किल में तुम्ही ने संभाला है,
तेरी ही आस दिल में लेकर के आये है,
तेरी ही आस दिल में लेकर के आये है,
रहमत से झोली भर दे खाली ना जायेंगे,
रहमत से झोली भर दे खाली ना जायेंगे,
दर पे है आये दाता झोली पसारी हैं,
दर पे है आएं दाता झोली पसारी है।

निसदिन हो दर्शन तेरा यही आस मेरी है,
करता रहू तेरी सेवा यही माँग मेरी है,
निसदिन हो दर्शन तेरा यही आस मेरी है,
करता रहू तेरी सेवा यही माँग मेरी है,
कर दो मुरादे पूरी दामन फैलाये है,
कर दो मुरादे पूरी दामन फैलाये है,
रहमत से झोली भर दे खाली ना जायेंगे,
रहमत से झोली भर दे खाली ना जायेंगे,
दर पे है आये दाता झोली पसारी हैं,
दर पे है आएं दाता झौली पसारी है।
श्रेणी
download bhajan lyrics (457 downloads)