प्रभु तुम मुझे शक्ति दो

प्रभु तुम मुझे शक्ति दो,
खुद पर करू विश्वास,
मेरे लिए है जमीन,
मेरे लिए है आकाश॥
प्रभु तुम मुझे शक्ति दो।

जो कुछ भी मैं ठान लू
पूरा मैं उसको करू,
चाहे हो बाधा कोई,
ना मैं रुकु ना मैं डरु॥
प्रभु तुम मुझे शक्ति दो.....

उन सबको मेरा नमन,
जिनसे ये जीवन मिला,
गुरुजन और माता पिता,
त्रुटियों को करना क्षमा॥
प्रभु तुम मुझे शक्ति दो.....

पाना है मुझको शिखर,
खुशियां ही खुशियां जहा,
सपने है मेरे बड़े,
प्रभु रखना अपनी दया,
प्रभु रखना अपनी कृपा,
प्रभु तुम मुझे शक्ति दो,
खुद पर करू विश्वास,
मेरे लिए है जमी,
मेरे लिए है आकाश,
प्रभु तुम मुझे शक्ति दो।

श्रेणी
download bhajan lyrics (851 downloads)