रात भैरो बाबा की जगायेंगे अखाड़ों

रात भैरो बाबा की जगायेंगे अखाड़ों भैरो बाबा को कराएँगे...

तेल सिन्दूर को चोला चढ़वायेंगे,
ज्योत अंगना में जलाएंगे अखाड़ों भैरो बाबा को कराएँगे....

ढोल नगाड़े बजाये के बुलाएँगे,
अर्ज भैरो बाबा से लगाएंगे अखाड़ों भैरो बाबा को कराएँगे....

पुआ पापड़ी भैरो जी ने भावे,
सोमरस प्याले भरायेंगे अखाड़ों भैरो बाबा को कराएँगे.....

भजन गाये भैरो बाबा को रिझावे,
बाबा को रिझावे भैरो बाबा को रिझावे,
ढोक चरणों में लगाएंगे अखाड़ों भैरो बाबा को कराएँगे.....

भैरो बाबा बड़ो मतवालों,
बड़ो मतवालों लागे बड़ो प्यारो,
रात भैरो बाबा की जगायेंगे अखाड़ों भैरो बाबा को कराएँगे......
श्रेणी
download bhajan lyrics (409 downloads)